Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इन तस्वीरों को पहली नजर में देखकर जी घिन्ना जाएगा लेकिन दूसरी बार देखने पर माजरा समझ में आएगा

इन तस्वीरों को पहली नजर में देखकर जी घिन्ना जाएगा लेकिन दूसरी बार देखने पर माजरा समझ में आएगा

आज के समय में हर एक के साथ कैमरा जरूर होता है. कई बार हम ऐसे लम्हों को कैप्चर करते हैं जिन्हें देखकर हम खुद शरमा जाते हैं या हंसने लगते हैं. कभी-कभी हमे ऐसे कुछ भ्रम पैदा करने वाले फोटोज देखने को मिलते हैं कि हम विश्वास नहीं कर पाते. आज हम आपको दिखा रहे हैं कुछ ऐसे ही फोटोज जिन्हें देखकर आप कहेंगे OMG ये मैंन क्या सोच लिया?

Advertisement
Funny photos
  • January 18, 2018 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आज के समय में हर एक के साथ कैमरा जरूर होता है. धन्यवाद किजिए हमारे मोबाइल फोन कैमरे को जो आसानी से हमारी जेब में आ जाते हैं और कई बार ऐसे लम्हों को कैप्चर करते हैं जो बाद में हमारे लिए यादगार लम्हें बन जाते हैं. यूं तो इंसान का कैमरे रिश्ता बहुत पुराना है, लेकिन पिछले कुछ समय में फोटो खींचने वालों की तादाद कैमरों के ज्यादा विकल्प होने की वजह से बढ़ती नजर आ रही है. कभी-कभी हमारे कैमरे में ऐसे फोटो कैप्चर हो जाते हैं जिन्हें देखकर हम हसें बिना नहीं रह पाते या कुछ ऐसे फोटो होते जिन्हें देखकर हम खुद शरमा जाते हैं.

धोखा इंसान के दिमाग और इंद्रियों का एक हिस्सा हैं. कभी-कभी हमे ऐसे कुछ भ्रम पैदा करने वाले फोटोज देखने को मिलते हैं कि हम विश्वास नहीं कर पाते. आज हम आपको दिखा रहे हैं कुछ ऐसे ही फोटोज जिन्हें देखकर आप कहेंगे OMG ये मैंन क्या सोच लिया?

इस मांस के टुकड़े को देखकर आपको जरूर धोखा हुआ होगा. 

ये बर्गर स्वाद में लजीज हो न हो लेकिन पहली नजर में इसकी बनावट दिमाग को कुछ और ही याद दिला रही है. 

इस फोटो को फोटोशोप किया हुआ नहीं समझिएगा. अब बेचारे तरबूज को देखकर भी आपके मन में कुछ और ख्याल आया तो तरबूज की क्या खता.

और  ये खा आपके एक बार फिर नजरों का धोखा. अंकल का शायद थोड़ा गलत जगह खिंच गया.

पहली नजर में किसी ऐसे कंपनी एड को देखकर आप कैसा करेंगे रिएक्ट.

 मिक्की माउस और मिनि माउस का फोटो देखकर आपकी नजरे कहेंगे ये मैनें क्या समझ लिया.

कभी-कभी एक टमाटर भी आपको गलत सोचने पर मजबूर कर सकता है. 

शायद इस कंपनी को फूड प्रोडक्ट बनाते समय प्रोडक्ट्स की अलग-अलग शेप बनाना ज्यादा ही पसंद है, क्यों आपको भी नजर आया ना.

अरे रेफरी भाइसाहब क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस सेंडविच को देखकर आपका मन शायद बिल्कुल खाने के लिए नहीं करेगा.

ये आर्टिस्ट क्या करने के मूड में है कुछ समझ नहीं आ रहा. जरा आप ही गौर से देखिए.

बिल्कुल भी गलत न सोचते हुए जरा इन फोटो को गौर से देखिए.

जो आप सोच रहे हैं वैसा कुछ नहीं हैं यह लड़की को बस अपने घुटनों के सहारे पानी में उल्टा होकर बैठी  है.

इस बोक्स पर स्टीकर लगाते समय ध्यान न देने का नतीजा कुछ ऐसा होता है.

18 साल की इस लड़की की वर्जिनिटी की बोली 8 करोड़ से शुरू हुई है, पैसे से मां-बाप को घर देगी और पढ़ाई करेगी

हैरान कर देंगे बिना कपड़े रात में सोने के ये 5 शानदार फायदे

 

 

Tags

Advertisement