प्रयागराज : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज पुलिस की एक और दिल को छू लेने वाली फल सामने आई है. जहां पुलिस द्वारा 12 वर्षीय कैंसर रोगी बच्चे को एक दिन के लिये जिले का अतिरिक्त महानिदेशक यानी ADG बनाया गया है. यह 12 वर्षीय लड़का एक रिक्शा चालक का बेटा है जिसका मनोबल बढ़ाने के लिये ये पहल की गई है.
इस बारे में बताते हुए प्रयागराज एडीजी, प्रेम प्रकाश ने बताया कि हर्ष दुबे एक कैंसर पीड़ित है. उसका मनोबल बढ़ाने के लिये पुलिस ने ये कदम उठाया है. इतना ही नही उन्होंने आगे बताया कि 12 वर्षीय हर्ष को उत्तरप्रदेश पुलिस की ओर से एक बॉडी किट भी भेंट की गई है. एक दिन के लिये ADG का पद संभालने पर हर्ष ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल पूछे और मौजूदा दस्तावेजों को भी खंगाला. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने हर्ष को सलामी भी दी जिसकी तस्वीर आपके सामने है.
हर्ष के पिता पेशे से एक ई-रिक्शा चालक हैं. पिता संजय दुबे ने जब आपने बेटे को एडीजी की कुर्सी पर बैठा देखा तो वह भावुक हो गए. प्रेम प्रकाश बताते हैं कि, उन्हें 12 वर्षीय हर्ष के बारे में कैंसर के रोगियों के लिये सामाजिक रूप से काम करने वाले कार्यकर्ताओं के माध्यम से पता चला. उन्होंने लड़के का मनोबल बढ़ाने के लिये ये उपाय सोचा. बता दें, एक दिन का कार्यभार संभालते हुए हर्ष ने ADG रैंक के पुलिस अधिकारियों के सभी कार्य किए.
अब प्रयागराज पुलिस के इस कदम को हर कोई खूब सराहा रहा है. खासतौर पर हर्ष के पिता पुलिस अधिकारियों और बेटे का इलाज कराने वाले डॉक्टर्स की टीम समेत सामाजिक कार्यकर्ता पंकज रिजवानी को धन्यवाद कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम ने हर्ष के सम्पूर्ण इलाज का आश्वासन दिया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा…