Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 106 वर्षीय दादी टैटू बनाकर चार्चा में, हुनर देख चौंधिया जाएंगी आंखें

106 वर्षीय दादी टैटू बनाकर चार्चा में, हुनर देख चौंधिया जाएंगी आंखें

नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में समय से पहले उम्रदराज दिखने लगते हैं. सामान्य तौर पर 70 से 80 साल के बाद कुछ लोगों की हालत में तेजी से परिवर्तन होने लगता है, जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन दिनों 106 वर्षीय दादी अपने […]

Advertisement
106 वर्षीय दादी टैटू बनाकर चार्चा में, हुनर देख चौंधिया जाएंगी आंखें
  • May 5, 2023 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में समय से पहले उम्रदराज दिखने लगते हैं. सामान्य तौर पर 70 से 80 साल के बाद कुछ लोगों की हालत में तेजी से परिवर्तन होने लगता है, जिसके चलते उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन दिनों 106 वर्षीय दादी अपने हुनर और अपने काम के चलते इंटरनेट पर छाई हुई हैं. दरअसल 106 वर्षीय बुजुर्ग दादी पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट हैं, जो शरीर पर सटीक टैटू बनाकर ग्राहकों का दिल जीत लेती है।

मीडियो रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस के कलिंगा प्रांत में बसकालन के पहाड़ी गांव में रहने वाली व्हांग ऑड नाम की यह महिला 90 साल पहले टैटू बनाने का काम अपने घर से ही शुरू किया था. बता दें कि इन्हें मारिया ऑगे के नाम से भी लोग जानते है. कहा जा रहा है कि उन्होंने बटोक टैटू बनाने का तरीका 16 साल की उम्र में अपने पिता से सीखा था. कुछ दिनों पहले ही एक रशेल नाम की टिकटॉकर ने अपनी शरीर पर टैटू बनवाने के लिए मारिया ऑगे को चुना था. इसके साथ रशेल ने टैटू का कुछ तस्वीर भी शेयर किए.

रिपोर्ट के अनुसार रशेल ने अपने शरीर पर बनी टैटू का कुछ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि “व्हांग ऑड” दुनिया की सबसे उम्रदराज़ टैटू आर्टिस्ट हैं, जिनसे उन्होंने फिलीपींस दौरे के वक्त एक खूबसूरत टैटू बनवाया था. आगे यह भी बताया था कि वह 106 साल की उम्र में भी ग्राहकों के शरीर पर सटीक टैटू बनाती हैं. रशेल कहती है कि टैटू बनाने के बाद एक खास उपकरण की मदद से वह तीन डॉट बनाती हैं. कलिंगा परंपरा के अनुसार जब युद्ध में लड़ाई के दौरान दुश्मन को मारना होता था तब यह टैटू पुरुष बनवाते थे।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement