Advertisement

VIDEO: हॉट न्यू लुक चाहिए तो इस नाई के पास आइए

दुनिया में आपने कई नाईयों को देखा होगा जिनके बाल काटने का स्टाइल अलग या फिर एक जैसा ही होता है लेकिन स्पेन के नाई अल्बर्ट ओलमेदो का बाल काटने का अंदाज कुछ ऐसा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल यह बालों को नया लुक देने के लिए तलवार, चाकू जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि वह बालों में आग भी लगा देता है. इन दिनों फेसबुक पर अपलोड की गई इसकी वीडियो वायरल हो गई है.

Advertisement
  • December 5, 2015 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दुनिया में आपने कई नाईयों को देखा होगा जिनके बाल काटने का स्टाइल अलग या फिर एक जैसा ही होता है लेकिन स्पेन के नाई अल्बर्ट ओलमेदो का बाल काटने का अंदाज कुछ ऐसा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल यह बालों को नया लुक देने के लिए तलवार, चाकू जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि वह बालों में आग भी लगा देता है. इन दिनों फेसबुक पर अपलोड की गई इसकी वीडियो वायरल हो गई है.
क्रीएटिंग दा कंस्यूमर’ नाम के पेज पर पोस्ट की गई इस वीडियो में अल्बर्ट ओलमेदो बालों को नया लुक देने के लिए फिंगर कैंची से लेकर तलवारों और कैंचियों आग के साथ बालों को काटते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को 3 दिसंबर के दिन अपलोड किया गया था जिसे अब तक 14 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

 

 

Cutting Hair with Swords

Ditch the scissors and get your hair cut with swords by the real-life Edward Scissorhands.

Posted by AJ+ on Wednesday, December 2, 2015

Tags

Advertisement