Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गधे और जेब्रा का मिक्स ‘जॉन्की’ जैसे जानवरों के 10 विचित्र हाइब्रिड देखकर होश न उड़ जाएं तो कहना

गधे और जेब्रा का मिक्स ‘जॉन्की’ जैसे जानवरों के 10 विचित्र हाइब्रिड देखकर होश न उड़ जाएं तो कहना

धरती पर अनेक प्रकार की प्रजाती पाई जाती है. लेकिन कई बार अजीबो गरीब जानवरों के पाए जाने की खबरे सामने आई है. इंसान की उत्सुकता के कारण ही कई ऐसे जानवर आज पाए जाते है जो प्रकृति की देन नही बल्कि साइंटिस्ट की देन हैं. साइंटिस्ट ने अलग-अलग जानवरों की मेटिंग करा के कई विचित्र जानवर अस्तिव में आए है. चलिए जानते है 10 ऐसे हाइब्रिड जानवरो के बारे में जिसे साइंटिस्ट ने जन्म दिया है.

Advertisement
10 Hybrid Animals You Wouldn't Believe Exist
  • January 18, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पृथ्वी पर लाखों प्रजाती रहती हैं. पृथ्वी पर अनेक प्रकार के जीव जन्तू पाए जाते हैं. लेकिन कई बार अजीबो गरीब जानवरों के पाए जाने की खबरे सामने आई है. इंसान की उत्सुकता के कारण ही कई ऐसे जानवर आज पाए जाते है जो प्रकृति की देन नही बल्कि साइंटिस्ट की देन हैं. साइंटिस्ट ने अलग-अलग जानवरों की मेटिंग करा के कई विचित्र जानवर अस्तिव में आए है. इनमें से ज्यादातर जानवर ऐसे हैं जिनके नाम शायद ही आप जानते हों. चलिए जानते है 10 ऐसे हाइब्रिड जानवरो के बारे में जिसे साइंटिस्ट ने जन्म दिया है.
कामा
कामा एक ऐसा जानवर है जिसे ऊट और लामा के डीएनए के मिश्रण से बनाया गया हैं बता दें कि ऊट और लामा आकार और लंबाई में अलग अलग हैं. इन दोनो के मिश्रण से बना यह कामा बेहद दिलचस्प हैं. हाइब्रिड कामा को पहली बार 1998 में दुबई में तैयार किया गया था. और इस जानवर के निर्माण का मकसद अधिक ऊन के लिए गया था. कामा अपने प्रजाती को आगे बढ़ाने में सक्षम है.

कामा एक ऐसा जानवर है जिसे ऊट और लामा के डीएनए के मिश्रण से बनाया गया हैं

लाइगर
शेर और मादा बाघ के मिश्रण से बनी लाइगर बिल्लियों की प्रजातियों में सबसे बड़ी बिल्ली है. साथ ही यह सबसे विशाल और ताकतवर भी हैं. यह हाइब्रिड लाइगर का वजन 400 किलो तक का हो सकता है. लाइगर सरक्षंण में रखा जाता है. क्योंकि इसे बनाने वाले साइंटिस्ट का कहना है कि यह बिल्लियों की प्रजातियों में सबसे ज्यादा आक्रमक है जो की जंगल के अन्य जानवरो के लिए बहुत ही खतरनाक हैं. इसलिए लाइगर को सरक्षंण में रखा जाता है.

शेर और मादा बाघ के मिश्रण से बनी लाइगर बिल्लियों की प्रजातियों में सबसे बड़ी बिल्ली है

जैंगलीयन
तेंदुए और मादा शेर के मिश्रण से तैयार जैंगलीयन देखने में काफी खूबसूरत और अदभुत है. साथ ही जैंगलीयन की रफतार भी काफी तेज है और आक्रमक शक्ति भी काफी है. कनाडा कीवाइल लाइफ सेंचुरी ने जैंगलीयन का निर्माण किया है. फिलहाल इनकी संख्या केवल दो है.

जॉन्की
गधे और जेब्रा का मिश्रण है. इसे साइंस लेब में बनाया गया हैं. इस अदभुत जानवर को साइंटिस्ट ने जन्म दिया है.

Mulard ( Mallard + Muscovy Duck)

dzo यह गाय और याक का मिश्रण है

Hinny Female Donkey + Male Horse

 Beefalo – Buffalo + Cow

Grolar Bear Polar Bear + Brown Bear

Geep Goat + Sheep

   

Wholphin (Male False Killer Whale + Female Bottlenose Dolphin


ये भी पढ़े

पिता और बेटे की 25 सालों की सेम पोज वाली फोटो एलबम देखकर आप भी बोल उठेंगे AWWW

दुनिया की इन बड़ी और डरावनी बिल्लियों को देखकर आप भी कहेंगे बचाओ

 

Tags

Advertisement