Jamsetji Tata Birth Anniversary

नई दिल्ली, Jamsetji Tata Birth Anniversary आज टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसरवानजी टाटा की जयंती है. उनके इस ख़ास दिन पर रतन टाटा ने उन्हें ख़ास तरीके से याद किया है. जहां उन्होंने दिल को छू लेने वाली एक भावुक पोस्ट भी साझा की.

कई हज़ारों लोगों को मिली गरिमा

रतन टाटा ने जमशेदजी टाटा जो जयंती पर उन्हें अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा याद किया. इंस्टाग्राम पर रतन टाटा ने भारतीय उद्योगपति और उद्यमी की एक सफ़ेद प्रतिमा के बगल में खड़े होकर तस्वीर साझा की. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘श्री जमशेदजी ने हमें प्रेरणा, अपनी नैतिकता और मूल्य, अपनी दूरदृष्टि और निस्वार्थता प्रदान की है. साथ ही कई हज़ार लोगों को गरिमा और आजीविका भी प्रदान की है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘टाटा समूह की सभी कंपनियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों को इस अवसर पर मेरी शुभकामनाएं.’

कौन थे जमशेदजी नुसरवानजी टाटा?

जमशेदजी नुसरवानजी टाटा भारत के अग्रणी उद्द्योगपति थे. उनका जन्म 3 मार्च, 1839 में हुआ था. उन्होंने भारत में बड़े उद्द्योगपति समूह ‘टाटा समूह’ की स्थापना की थी. उन्हें भारत में उद्योग जगत का जनक भी माना जाता है. आज जो सफलता इंडियन समूह टाटा को मिली है वो उन्हीं की देन है. उनकी दूरदर्शिता और मेहनत का प्रमाण है कि आज भारत में लाखों लोग इसकी गरिमा और आजीविका से बंधे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी