Advertisement

सौतेले भाई को दिल दे बैठी युवती फिर माँ के कहने पर रचा ली शादी!

नई दिल्ली: इस दुनिया में सबसे हसीन एहसास प्यार का होता है. इसी एहसास के लिए के कहावत भी चली आ रही है- “प्यार अंधा होता है.” जिस व्यक्ति को प्यार होता है उसे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। न ही उसे साथी की उम्र से कुछ फर्क पड़ता है… न ही जाति और […]

Advertisement
  • November 9, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस दुनिया में सबसे हसीन एहसास प्यार का होता है. इसी एहसास के लिए के कहावत भी चली आ रही है- “प्यार अंधा होता है.” जिस व्यक्ति को प्यार होता है उसे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। न ही उसे साथी की उम्र से कुछ फर्क पड़ता है… न ही जाति और मजहब से… ऐसा ही मामला फिनलैंड से निकलकर सामने आ रहा है. आइये आपको पूरा वाकया विस्तार से बताते हैं:

 

क्या है मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय मैटिल्डा एरिक्सन (Matilda Eriksson) ने 27 वर्षीय सैमुली (Samuli Eriksson) से शादी कर ली. अब आप सोच रहे होंगे कि दो वयस्क लोग अगर शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो इसमें गलत क्या है ? आपको बता दें, ये रिश्ता इसलिए अजीब है क्योंकि ये दोनों रिश्ते में एक-दूसरे भाई-बहन लगते हैं!

जी हां, मैटिल्डा एरिक्सन (Matilda Eriksson) की माँ ने साल 2019 में किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली थी. जिसके बाद वह आदमी मैटिल्डा का सौतेला पिता बन गया था और उनके परिवार के साथ रहने लगा था.

सौतेले भाई को दिल दे बैठी लड़की

जब मैटिल्डा की मां अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थी तब उसकी मुलाकात अपने सौतेले पिता के बेटे सैमुली (Samuli Eriksson) से हुई. जिसके बाद मैटिल्डा और सैमुली को कुछ ही दिन बाद एक दूसरे से प्यार हो गया था. इसके 2 हफ्ते बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों सिर्फ मिलते ही नहीं थे बल्कि एक साथ रहने भी लगे थे.

 

माँ के कहने पर की भाई से शादी

 

मैटिल्डा के कुछ दोस्तों को ये अच्छा नहीं लग रहा था जिसे वो अपना भाई बोलती थीं, उसे ही उसने अपना बॉयफ्रेंड बना लिया लेकिन मैटिल्डा की माँ ने उसे सलाह दी कि मैटिल्डा को अपने दिल की सुननी चाहिए। अपनी माँ की इसी सलाह के बाद मैटिल्डा ने अपने भाई से शादी कर ली. अब दोनों अपने परिवार को आगे बढ़ाने के बारे में भी प्लान कर रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 


Advertisement