Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ऐसा क्या है इस महिला में जो बेकरार है महाठग सुकेश, जेल में कर दी भूख हड़ताल

ऐसा क्या है इस महिला में जो बेकरार है महाठग सुकेश, जेल में कर दी भूख हड़ताल

नई दिल्ली: जेल में बंद सुकेश चंद्र विरोध में तिहाड़ जेल में दो बार भूख हड़ताल कर चुका है. वह चाहता था कि जेल अधिकारी उसके लिए ‘कैदी मीटिंग’ के नियमों में ढील दें क्योंकि वह अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल से महीने में दो बार से ज्यादा मिलना चाहता है. जो अभी तिहाड़ जेल […]

Advertisement
like in this woman who is desperate, Mahathug Sukesh
  • May 17, 2022 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: जेल में बंद सुकेश चंद्र विरोध में तिहाड़ जेल में दो बार भूख हड़ताल कर चुका है. वह चाहता था कि जेल अधिकारी उसके लिए ‘कैदी मीटिंग’ के नियमों में ढील दें क्योंकि वह अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल से महीने में दो बार से ज्यादा मिलना चाहता है. जो अभी तिहाड़ जेल में भी बंद है.

10 और 9 दिन की भूख हड़ताल

सुकेश चंद्रशेखर दो बार विरोध किया अर्थात् पहली बार 10 दिनों के लिए और दूसरी बार नौ दिनों के लिए भूख हड़ताल पर रहा, महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया कि सुकेश ने 23 अप्रैल से 2 मई तक और फिर 4 मई से 12 मई तक खाना नहीं खाया. गोयल ने आगे कहा कि इस अवधि के दौरान उन्हें जेल डिस्पेंसरी में आईवी फल्यूड पर रखा गया था।

महीने में दो बार मुलाकात की है अनुमति

अधिकारी ने कहा कि सुकेश अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल से मिलने की मांग कर रहा था जो वर्तमान में तिहाड़ जेल की जेल संख्या 6 में बंद है। गोयल ने कहा कि उन्हें पहले से ही महीने में दो बार अपनी पत्नी से ‘अंतर-जेल मुलकात’ की अनुमति दी जा रही है अर्थात् महीने के हर पहले और तीसरे शनिवार को जैसा कि अन्य कैदियों को अनुमति है। आरोपी सुकेश इसके अलावा और भी मुलाकात अपनी पत्नी से करना चाहता था, जो कि मुमकिन नहीं था। इसी हरकत की वजह से पहले भी सुकेश चंद्रशेखर को जेल की सजा दी गई थी। याद दिला दें कि सुकेश और लीना के खिलाफ 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं जो अदालतों के समक्ष लंबित हैं.

कैसे महाठग बना सुकेश

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मा सुकेश हमेशा अपने जीवन में करोड़पति बनने का सपना देखता था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने ठगी के जरिए पैसा कमाने की ठानी. 17 साल की उम्र से लोगों को ठगना शुरू कर दिया और वह 2007 में उसने नौकरी दिलाने के बहाने करीब 100 लोगों से 75 करोड़ रुपये ठगे. कई सालों के बाद राजनेता टीटीवी दिनाकरण को 50 करोड़ रुपये का चूना भी लगाया. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिनाकरन की शिकायत पर सुकेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया.

जेल में लग्जरी के लिए हर माह 1.50 करोड़ रुपये का खर्च

यह पता चला है कि पैसे का भुगतान सभी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के बावजूद रिश्वत के रूप में किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे खुद चुप रहे. जेल नंबर 10, जेल के अधिकारी रोहिणी भी आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ लेने में शामिल पाए गए हैं. कैदी सुकेश बिना किसी रूकावट के लग्जरी सुविधाओं के लिए हर महीने करीब 1.50 करोड़ रुपये चुकाता था।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement