ट्रेन में यात्रा के दौरान लड़की की हरकत सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर ताबडतोड़ कमेंट कर रहे हैं।
अगर आपकी प्रेमका प्यार में कुछ मांगे तो आप क्या देंगे। वही पूरा बाते चांद-तारे कदमों में रखने की बातें करेंगे ना ! लेकिन एक ऐसा भी प्रेमी है जो अपने प्रेमिका के लिए अपनी आंतों का भी नहीं सोचा।
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा ट्रेनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के दौरान मुरी एक्सप्रेस 118309 के एक डिब्बे के से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्रेन के टॉयलेट अजीबो-गरीब आवाज़ें आने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो पाया कि छत टूटी हुई थी.
सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपनी ही मां को बेरहमी से मारती नजर आ रही है।वायरल वीडियो में युवती अपनी मां के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देती है और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई करती है।
विक्रांत भैरव मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अघोरी के वेश में काले कपड़े पहनकर भगवान विक्रांत भैरव की प्रतिमा पर बैठकर सिगरेट पीते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होते ही बाबा बमबम नाथ के अनुयायियों इस पर संज्ञान लेते हुए, फर्जी अघोरी की जमकर पिटाई की.
दुनिया में कई देशों में बीफ खाया जाता है. वहीं इन देशों की लिस्ट में कई ऐसे देश भी है, जहां दुनियां में सबसे बीफ पकाया और खाया जाता है. बीफ खाने के मामले में अर्जेंटीना सबसे आगे है. रिपोर्ट में केवल यहीं नहीं बताया गया है कि कौन सा देश सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करता है बल्कि यह भी बताया गया है कि बीफ कहां से सबसे ज्यादा सप्लाई होता है.
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी इस तरह एक मजाक बन जाएगी। मेरी शादी 2009 में हुई थी और मैं अपने शौहर के साथ खुशहाल जीवन बिताना चाहती थी लेकिन जब दो साल तक औलाद नहीं हुई... फिर शुरू हुई दर्दनाक कहानी.
पपी माउंटेन की पिक्चर ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहीं है। आखिर इसे कैसे खोज निकाला जो दुनिया की नजर से अब तक अनजान था ...
अमेरिका की रहने वाली डैनी स्विंग्स की एक बेटी जिसका नाम जेड टीन है, वह 22 साल की है। जेड के पैदा होने के बाद उनकी माता डैनी और उसके पार्टनर अलग हो गए। इस बीच 44 साल की डैनी स्विंग्स को निकोलस यार्डी नाम के शख्स से दोबारा प्यार हो गया।
भारत का एक ऐसा नवाब था, जिसे रंगीला नवाब कहते थे. उसने 350 के ऊपर शादियां कीं. एक साथ 30-40 रानियों को तलाक दिया. एक समय वह रोज एक शादी करता था. बचपन में ही संबंध बनाने का आदी हो गया.