नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए थे जिसके चलते कई विधायकों ने दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ने भी कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए है जिसके बाद पार्टी के अंदर काफी बवाल चल रहा है. टिकट कटने वाले विधायकों के बारे में अमित शाह ने बयान दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी बदलाव में विश्वास करती है वे हमेशा नए चेहरे को मौका देना चाहती है. बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार के बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. वहीं पूर्व डीप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को टिकट न मिलने की वजह से उन्होंने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. अमित शाह ने पार्टी छोड़ के गए नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि शेट्टार के जाने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे कार्यकर्ता हमारे साथ है और हम कर्नाटक में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.
अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया उनके कुछ कारण है. पार्टी सर्वे कराती है उसके बाद निर्णय लेती है कि किसको टिकट देना है किसको नहीं देना है. उन्होंने कहा कि पार्टी में युवा नेताओं की जरूरत है इसलिए युवाओं को मौका दिया जा रहा है.
224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टीयां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में लगभग 20 से अधिक जनसभा को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा कार्यक्रम अब सामने आ चुका है। भारत…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…