बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कर्नाटक में 224 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. 10 तारीख को मदतान होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है वहीं भाजपा ने अभी तक सूची नहीं जारी की है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची फाइनल नहीं की है या कांग्रेस के दूसरी सूची का इंतजार कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के प्रभारी ने बताया कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने में कोई देरी नहीं हो रही है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 10 या 11 अप्रैल को होगी उसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के उम्मीदवारों की भी सूची देख रही है इसी के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि हम सर्वे करा है जैसे ही सर्वे पूरा हो जाएगा हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी हर जिले में सर्वे करा रही है सर्वे के आधार पर ही टिकट देगी. बीजेपी के सर्वे के आधार ये है कि हर स्थानीय नेताओं से कहा गया है कि जिले के सर्वेश्रेष्ठ तीन उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहा गया है. प्रत्येक क्षेत्र से तीन नामों का चयन होगा उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय होगा कि किसको टिकट दिया जाए. ऐसी ही बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी किया था लेकिन वहां पर बीजेपी चुनाव हार गई थी.
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…