karnataka Election: 13 मई को हम सरकार बनाएंगे- कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. एग्जिट पोल की माने तो राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता में वापसी करते हुए नजर आ रही है. एग्जिट पोल की नतीजों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बड़ा बयान दिया है. सरकार बनाने के करीब है कांग्रेस पार्टी कांग्रेस […]

Advertisement
karnataka Election: 13 मई को हम सरकार बनाएंगे- कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे

SAURABH CHATURVEDI

  • May 10, 2023 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. एग्जिट पोल की माने तो राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्ता में वापसी करते हुए नजर आ रही है. एग्जिट पोल की नतीजों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने बड़ा बयान दिया है.

सरकार बनाने के करीब है कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने दावा किया है कि, ‘मैने अभी एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं देखा है, लेकिन अगर लोगों की बातों पर विश्वास करुं तो इससे ये साफ है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी ही सरकार बना रही है. हम सरकार बनाने के बहुत करीब हैं, हमें पूरा विश्वास है कि 13 मई को होने वाली मतगणना में हम सरकार बनाएंगे.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

मतदान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं अच्छी तरह से चलने वाले, गरिमापूर्ण और जन सरोकारों के लिए ठोस अभियान के लिए बब्बर शेर कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रगतिशील भविष्य के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने एक समाचार चैनल से कहा है, ”राजनीति में मेरे 55 वर्षों के अनुभव के अनुसार कांग्रेस पार्टी को आसानी से बहुमत मिलना चाहिए. कर्नाटक में कांग्रेस बनाएगी सरकार.”

100% नहीं होते एग्जिट पोल- सीएम बोम्मई

इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने दावा किया कि ज़मीनी सूचना के मुताबिक भाजपा 100% बहुमत ला रही है. उनके शब्दों में, असल नतीज़े 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतज़ार करें। एग्जिट पोल 100% सही नहीं होते। आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है। शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो भाजपा के लिए सकारात्मक संदेश है.

Advertisement