Karnataka Election: हम आपके सेवक… हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं- अंकोला में पीएम मोदी

अंकोला: कर्नाटक चुनाव को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच वह आज बुधवार को कर्नाटक के अंकोला में आयोजित एक सार्वजानिक सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आपके सेवक हैं आप जो भी हुकुम करेंगे हम उसे मानेंगे.

मेरा रिमोट हिंदुस्तानी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है यदि हमारा कोई रिमोट कंट्रोल है भी तो वो केवल 140 करोड़ हिंदुस्तानी हैं. बता दें, यहां पर पीएम मोदी ने सीधे तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार को केवल तीन साल मिले थे कर्नाटक को आगे बढ़ने के लिए। तीन साल में तो बहुत समय उनका कचरा साफ़ करने में निकल गया. आगे पीएम मोदी कहते हैं कि उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेज किया और हमें इसे देश का नंबर 1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस JD(S) सरकार के समय सालाना 30,000 करोड़ का विदेश से निवेश(FDI) आता था जो 3 साल में बढ़कर सालाना 90,000 हजार करोड़ तक पहुंच गया. आगे प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास जो FDI आता था उसे भाजपा की सरकार में दोगुना कर दिया गया है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास करना है. आगे उन्होंने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार सेवानिवृत्ति के नाम पर वोट मांगने और मुझे गाली देने के अलावा कुछ नहीं कर रही है.

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

AnkolabjpcongressDouble Engine Governmentjdskarnataka electionsLatest News in Hindinarendra moditurning factorWe are your servants... we have no remote control - PM Modi in Ankolaअकोलाकर्नाटक चुनावकांग्रेसचुनावी गूगलीजेडीएसडबल इंजन सरकारनरेंद्र मोदीभाजपाहम आपके सेवक... हमारा कोई रिमोट कंट्रोल नहीं- अंकोला में पीएम मोदीहिंदी न्यूज
विज्ञापन