बेंगलुरू : चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता दूसरे पार्टियों के नेता पर आरोप लगा रहे है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर आरोर लगाया है कि इन्होंने पैसा लेकर उम्मीदवारों को टिकट दिया है. शोभा करंदलाजे ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि डीके शिवकुमार पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार ने आचार संहिता का उल्लघंन किया है.
रोड शो के दौरान डीके शिवकुमार ने नोट बरसाए थे जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया था. नोट बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था उसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी.
सभी पार्टियों के नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कर्नाटक में कई जगहों पर जनसभा को संबोधिक किया और रोड शो किया.वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है उन्होंने आज रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार में विश्वास करती है. बीजेपी फिर से 13 मई को कर्नाटक में सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…