Karnataka Election : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने दिया बयान, ऑपरेशन लोटस की जरुरत नहीं

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान समाप्त हुआ. उसके बाद सभी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किया. लगभग सभी चैनलों के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. उसी बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत […]

Advertisement
Karnataka Election : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने दिया बयान, ऑपरेशन लोटस की जरुरत नहीं

Vivek Kumar Roy

  • May 11, 2023 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान समाप्त हुआ. उसके बाद सभी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किया. लगभग सभी चैनलों के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. उसी बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. बीजेपी लगभग 120 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. ऑपरेशन लोटस शब्द का चयन विपक्षी दलों ने गढ़ा है. इसका आशय यह है कि अगर बीजेपी अपने दम पर सरकार नहीं बना पाती है तो विपक्षी दलों के विधायकों को लालच देकर उनको अपने पाले में कर लेती है.

केंद्रीय कृषि और कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि 13 मई को जब नतीजे घोषित होंगे तो सभी एग्जिट पोल फेल हो जाएंगे. सभी एग्जिट पोल गलत 13 मई को गलत साबित होंगे. उन्होंने आगे कहा कि वोटिंग समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद पता चला कि हम विधानसभा चुनाव में 120 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.

2018 के नतीजे

कांग्रेस 38.14 फीसदी वोटों के साथ-साथ 80 सीटें
बीजेपी को 36.35 फीसदी वोटों के साथ 104 सीटें
जेडीएस 18.3 फीसदी फीसदी वोटों के साथ 37 सीटें
एक सीट बसपा और दो सीटें अन्य

हालांकि पिछले साल कर्नाटक में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह भी 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी.

कैसे बनी सरकार?

नतीजे आने के बाद 2018 में सदन में बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित किया था. जेडीएस और कांग्रेस ने इसके बाद मिलकर सरकार बनाई थी. ताज कुमारस्वामी के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजा था. हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने बगावत कर दी और भाजपा सत्ता में आने में कामयाब हो गई. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने लेकिन जुलाई 2021 में उन्हें हटाकर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया गया था.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement