Advertisement

Karnataka Election: कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन रैलियों को करेंगे संबोधित

बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार की तैयारियों को और भी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह कल राज्य में तीन चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने जारी किया ‘विजन डॉक्यूमेंट […]

Advertisement
Karnataka Election:  कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन रैलियों को करेंगे संबोधित
  • May 1, 2023 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार की तैयारियों को और भी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह कल राज्य में तीन चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे।

बीजेपी ने जारी किया ‘विजन डॉक्यूमेंट प्रज्ञा ध्वनि’

बता दें कि राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी ने बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दी है। राज्य में 10 मई को चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कल अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है।

बीजेपी ने किया मुफ्त दूध देने का वादा

भारतीय जनता पार्टी ने अपने कर्नाटक मेनिफेस्टो को ‘विजन डॉक्यूमेंट प्रज्ञा ध्वनि’ नाम दिया है। इसमें बीजेपी ने कुल 16 वादें किए हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने बीपीएल धारक परिवारों को 3 मुफ्त रसोई गैस देने की घोषणा की है। इसके अलावा पोषण योजना के अंतर्गत उन्होंने प्रत्येक बीपीएल धारक परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध देने की घोषणा की है।

कांग्रेस पार्टी कल जारी करेगी घोषणा पत्र

गौरतलब है कि चुनावी राज्य कर्नाटक के लिए कांग्रेस पार्टी कल यानी मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के मेनिफेस्टो को जारी करेंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ ही कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Advertisement