बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की जनता मतदान करने के लिए लाइन में लगी है. प्रदेश के दिग्गज नेता अपना मदतान कर चुके है और कुछ नेता अभी मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है. […]
बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया चल रही है. दोपहर 1 बजे तक 37.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश की जनता मतदान करने के लिए लाइन में लगी है. प्रदेश के दिग्गज नेता अपना मदतान कर चुके है और कुछ नेता अभी मतदान करने के लिए लाइन में लगे हुए है. चुनाव आयोग ने अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों के लिए भी वोट देने की सुविधा उपलब्ध करा रही है. चुनाव आयोग ने डॉक्टरों की निगरानी में मरीजों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का काम कर रहा है ताकि लोग वोट डाल सके. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार है. जो भी मरीज मतदान करने का इच्छुक है उसके लिए व्यवस्था की जा रही है.
इस बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्नी राधाबाई खड़गे के साथ कालाबुरागी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है. मतदान करने से पहले खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी. हमें 130-135 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं.
साल 2018 में हुआ विधानसभा चुनाव कर्नाटक के इतिहास का सबसे महंगा चुनाव था. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में करीब 10 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे. 12 मई 2018 को राज्य की 222 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 5.06 करोड़ से अधिक वोटर्स में से 72.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. कर्नाटक राजनीतिक रूप से 6 अलग-अलग भागों में बंटा हुआ है. जिसमें बेंगलुरु, सेंट्रल, तटीय, हैदराबाद-कर्नाटक, मुंबई कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक शामिल है. मुंबई-कर्नाटक और दक्षिण कर्नाटक राज्य के सबसे बड़े हिस्से हैं. मुंबई-कर्नाटक में 50 और दक्षिण कर्नाटक में 51 विधानसभा की सीटें हैं.
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.