September 28, 2024
Karnataka Election : सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, कर्नाटक सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

Karnataka Election : सुरजेवाला का बीजेपी पर तंज, कर्नाटक सरकार को बताया सबसे भ्रष्ट

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. उसके बाद से नेताओं ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोला. सुरजेवाला ने बीजेपी को विश्व की सबसे भ्रष्ट सरकार बता दिया.

बीजेपी में मचा है घमासान- सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. इसलिए अभी तक बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है. और हमने 70 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मीडिया से बातचीत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के अंदर कोई कलह नहीं है सब कुछ ठीक चल रहा है. सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा. उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.

‘सीएम पर बोला हमला ‘

CM बसवराज बोम्मई पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हार के डर से बोम्मई अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते और उनके मंत्री भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते है. बीजेपी के नेता अपनी सीट छोड़ के भाग रहे है इसलिए बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों को सूचि नहीं जारी की है. बीजेपी में भगदड़ मची हुई है उनके नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे है.

बसवराज ने लगाई है हैट्रिक

शिवगांव निवार्चन क्षेत्र से सीएम बसवराज बोम्मई लगातार 3 बार से विधायक है और कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री है. कर्नाटक में उनकी गिनती धुरधंर नेताओं में होती है. इस निर्वाचन क्षेत्र में 73 फीसदी हिंदू है वहीं 24 फीसदी मुस्लिम है और 0.8 फीसदी ईसाई हैं. इस सीट पर लिंगयात समुदाय का दबदबा है और सीएम खुद उसी समुदाय से आते है.

Tags