बेंगलुरु: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ़ हो जाएंगे. जहां राज्य की 224 सीटोंका भविष्य तय हो जाएगा. मतगणना भी शुरू हो चुकी है वहीं शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. हालांकि एग्जिट पोल्स और वोटिंग पैटर्न अलग-अलग नज़र आ रहे थे. एग्जिट पोल की मानें तो पोल ऑफ द पोल ने साफ़ कर दिया था कि कांग्रेस ही इस बार कर्नाटक में सरकार बनाएगी. हालांकि वोटिंग पैटर्न को देखते हुए अलग नतीजों की संभावना जताई जा रही है.
कर्नाटक विधानसभा की मतगणना जारी है जिस बीच हावेरी से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां पर एक भाजपा प्रत्याशी शिवराज सज्जन के घर सांप घुस गया है. भाजपा प्रत्याशी के घर सांप घुसने की खबर से वहाँ अफरा-तफरी मच गई. हैरानी की बात ये है कि ये घटना उस समय हुई जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई भी भाजपा प्रत्याशी के घर पर मौजूद थे. नेताओ के साथ सीएम बोम्मई बैठक कर रहे थे जिस दौरान सांप भी वहां आ गया. हालांकि वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सांप को बाहर निकाल दिया है.
गौरतलब है कि एग्जिट पोल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राज्य में त्रिशंकु विधानसभा बनेगी? क्योंकि पोल ऑफ़ द पोल्स बताते हैं कि राज्य में कांग्रेस को अधिकांश सीटों पर जीत हासिल होगी लेकिन भाजपा, कांग्रेस और JDS में से किसी भी पार्टी को क्लियर कट बहुमत नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले चुनावी साल यानी 2018 में भी किसी पार्टी को पूर्ण रूप से बहुमत नहीं मिला था। पिछले विधानसभा चुनाव में भी गठबंधन (कांग्रेस+जेडीएस) की सरकार ने राज्य की सत्ता संभाली थी। हालांकि बाद में लोकसभा चुनाव का असर हुआ और बागी विधायकों की बदौलत भाजपा को बहुमत मिल गया, लेकिन 2018 के चुनाव नतीजों में भी त्रिशंकु विधानसभा रही थी।
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली: हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में आज साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पेशी…
पिछले महीने यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई…
श्याम सुंदर बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में एक ब्राह्मण परिवार में…
मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में मंगलवार तड़के एक रिहायशी बिल्डिंग में भीषण आग लग…
क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली और लाहौल…
आईएमडी ने इस साल के आखिरी हफ्ते में पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर…