बेंगलुरु : दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव प्रचार का शोर शांत हो गया है. यहां पर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया था. अब यहां पर 10 मई को मतदान की प्रकिया होगी, वहीं मतगणना की प्रकिया 13 मई को होगी. इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी के जनसभा में बोले गए धार्मिक नारों पर हैरानी जताई है. मीडिया से बातचीत करते हुए शरद पवार ने कहा कि जब किसी चुनाव में धार्मिक मुद्दे उठ जाते है तो वे अलग तरह का माहौल बन जाता है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण सुनकर मैं हैरान हूं. रैली में पीएम मोदी ने धार्मिक नारे लगाए जो लोकतांत्रिक देश के लिए अच्छा नहीं है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है यहां पर सबको समान अधिकार है. इस तरह के नारे से चुनाव में अलग माहौल बन जाता है और प्रमुख मुद्दा छूट जाता है.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…