बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है. 40 नेताओं की इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह […]
बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है. 40 नेताओं की इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सांसद शशि थरूर, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार और राज बब्बर का नाम शामिल है.
कांग्रेस के युवा नेता और राजस्थान के पूर्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से गायब है. सचिन पायलट गांधी परिवार के काफी करीब माने जाते है. कुछ दिन पहले राजस्थान में सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से प्रचारकों की सूची से उनका नाम गायब है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन्हीं कारणों से उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची से नहीं हैं.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 130 सीटें जीतेगी.उन्होंने कहा कि बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की बाढ़ आ गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. भाजपा में इस वक्त भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली ने कहा कि कर्नाटक में हार के साथ ही बीजेपी दक्षिण से सफाया हो जाएगी.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “