बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. यहां पर एक चरण में मतदान होगा. 224 सीटों पर 10 मार्च को मतदान होगा. कांग्रेस ने 120 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं बीजेपी ने अपना पत्ता नहीं खोला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल के बाद बीजेपी कभी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
राहुल गांधी की रैली टली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की रैली कोलार में होने वाली थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलार सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है इसलिए रैली टल गई है. कोलार सीट पर राहुल गांधी की रैली 16 अप्रैल तक के लिए टल गई है. कोलार सीट से पूर्व सीएम सिद्धारमैया भी लड़ना चाहता है. सिद्धारमैया को वरूणा सीट से टिकट मिल गया है लेकिन वे वरूणा से भी लड़ना चाहता है. कोलार सीट पर इसलिए पेंच फंसा हुआ है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार इसके पक्ष में नहीं है. कोलार सीट पर अब फैसला हाईकमान के ऊपर है.
इस इलाके में नाथ संप्रदाय की संख्या ज्यादा हैं इसको देखते बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए उतार सकता है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और इस इलाके के बड़े नेता माने जाते है लेकिन वे काफी दिन से खामोश है. ये इलाका नाथ संप्रदाय के गढ़ माना जाता है यहां पर मंगलुरू का कदाली मठ है. इस इलाके में कांग्रेस को कुछ ज्यादा अब तक सफलता नहीं मिली है.
लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से येदियुरप्पा अलग हो गए थे तब बीजेपी को नुकसान हो गया था और कांग्रेस ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस क्षेत्र में 19 सीटें है और 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 14 सीटों पर दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 4 और अन्य के खाते में 1 सीट गई थी. लेकिन जब येदियुरप्पा बीजेपी में वापस लौटे तो फिर से बीजेपी ने यहां पर कमाल कर दिया.
बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व देखने निकले PM मोदी, सामने आया नया लुक
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…