बेंगलुरु : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 अप्रैल को कर्नाटक के कई जिलों का दौरा किया और जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में बताया कि जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट ? राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के हर नेता कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन नहीं खाया इसलिए टिकट नहीं मिला. बीजेपी में टिकट उसी को मिलता है जो कमीशन खाता है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को 40 नंबर बहुत पसंद है इसलिए इस बार प्रदेश की जनता उन्हें 40 सीट ही देगी.
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी ने हमारा सम्मान नहीं किया. मीडिया ने जब शेट्टार से सीएम के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमको पद से कोई मतलब नहीं है ये फैसला हाईकमान करेगा. मेरे साथ बीजेपी ने बहुत ही बुरा बर्ताव किया है. कांग्रेस ने उनकी पारंपरिक सीट हुबली-धारवाड़ सेंट्रेल से टिकट दिया है.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…