Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • karnataka elections : राहुल गांधी ने बताया बीजेपी ने क्यों नहीं दिया जगदीश शेट्टार को टिकट

karnataka elections : राहुल गांधी ने बताया बीजेपी ने क्यों नहीं दिया जगदीश शेट्टार को टिकट

बेंगलुरु : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 अप्रैल को कर्नाटक के कई जिलों का दौरा किया और जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने बताया क्यों नहीं मिला टिकट […]

Advertisement
राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • April 25, 2023 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 25 अप्रैल को कर्नाटक के कई जिलों का दौरा किया और जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया.

राहुल गांधी ने बताया क्यों नहीं मिला टिकट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली में बताया कि जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट ? राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के हर नेता कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन नहीं खाया इसलिए टिकट नहीं मिला. बीजेपी में टिकट उसी को मिलता है जो कमीशन खाता है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को 40 नंबर बहुत पसंद है इसलिए इस बार प्रदेश की जनता उन्हें 40 सीट ही देगी.

बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी ने हमारा सम्मान नहीं किया. मीडिया ने जब शेट्टार से सीएम के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमको पद से कोई मतलब नहीं है ये फैसला हाईकमान करेगा. मेरे साथ बीजेपी ने बहुत ही बुरा बर्ताव किया है. कांग्रेस ने उनकी पारंपरिक सीट हुबली-धारवाड़ सेंट्रेल से टिकट दिया है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली


Advertisement