Advertisement

राहुल गांधी ने कहा पहली कैबिनेट में पूरे किए जाएंगे 5 वादे

नई दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है. रुझानों में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी को 64 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया था. कुछ देर बाद राहुल गांधी ने […]

Advertisement
राहुल गांधी ने दिया बयान
  • May 13, 2023 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है. रुझानों में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी को 64 सीटों पर जीत मिलती हुई दिख रही है. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया था. कुछ देर बाद राहुल गांधी ने ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो 5 वादे किए थे उसके पहले कैबिनेट में पास किया जाएगा. राहुल गांधी ने आगे कहा कि नफरत का बाजार बंद हुआ है और मोहब्बत की दुकान खुली है.

कांग्रेस ने किए थे 5 वादे

1. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था.

2. अन्नभाग्य योजना के तहत 10 किलो चावल भी दिया जाएगा.

3. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

4. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये भत्ता दिया जाएगा. इसी के साथ स्नातक बेरोजगारों को 2 साल के लिए 3 हजार रुपये प्रति महीने और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपया प्रति महीना दिया जाएगा.

5. कांग्रेस ने कहा था कि नाइट ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों को हर महीने 5 हजार रुपये विशेष भत्ता देने का ऐलान किया था. कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी द्वारा पारित जनविरोधी कानूनों को रद्द किया जाएगा.

 जीत के बाद प्रियंका गांधी ने दिया बयान

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है. कांग्रेस 130 से अधिक सीटों पर जीत कर रही है. वहीं भाजपा 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सही का साथ चुना. ये जनता के मुद्दे की जीत हुई है. प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताया है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया है उसको जल्द पूरा करने की कोशिश करेगी.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “


Advertisement