बेंगलुरू : सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के बीदर में रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली में राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक बार फिर जाति जनगणना कराने की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सही में पीएम ओबीसी और दलितों को भला चाहते है तो 2011 के जातिगत जनगणना को सार्वजनिक करे. अगर सही में पीएम मोदी ओबोसी को आगे ले जाना चाहते है तो ओबीसी के आंकड़े जारी करे. राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी को वे भला नहीं चाहते इसलिए आंकड़े जारी नहीं करेंगे. कांग्रेस सत्ता में आते ही जाति जनगणना के आंकड़े जारी करेगी.
पीएम मोदी ओबोसी समाज से आते है और पिछले विधानसभा चुनाव में ओबीसी समुदाय ने बीजेपी को वोट दिया था. इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जाति जनगणा के आंकड़े जारी करने को कह रहे है. क्योंकि इसके बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव होने वाले है इसलिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ओबीसी के मुद्दे को तौल लेना चाहती है.
बीजेपी को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है लेकिन पीएम पद को लेकर आम राय नहीं बन पा रही है. पूरा विपक्ष जाति जनगणना कराने की मांग लगातार केंद्र सरकार से कर रहा है. कुछ दिन पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पूरे परिवार के साथ जाति जनगणना करवाया था. बिहार में दूसरे चरण की जाति जनगणना शुरू हो गई है और 15 मई तक पूरी हो जाएगी.
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल हो गए है. बीजेपी से जगदीश शेट्टार 6 बार के विधायक थे. शेट्टार को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था इसलिए वे नाराज चल रहे थे. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और पार्टी से इस्तीफा दे दिए. कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार से मुलाकात की.
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…