बेंगलुरु : विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभा पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2 दिवसीय कर्नाटक दौरे पर है. राहुल गांधी बसवन्ना जयंती में शामिल होंगे और विजयपुरा में रैली को संबोधित करेंगे. 16 अप्रैल को भी राहुल गांधी कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित किया था और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. 23 और 24 अप्रैल को राहुल गांधी कर्नाटक में ही रहेंगे और उत्तर कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करेंगे.
डीके शिवकुमार भी 23 और 24 अप्रैल को उडुपी जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को संबोधित करने से पहले डीके शिवकुमार कोल्लूर मंदिर में दर्शन करेंगे. पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया भी कई जगहों पर रैली और रोड शो करेंगे.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…