Karnataka Election : बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बताया दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेता विपक्षी पार्टियों पर हमला तेज कर दिया है. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में माना जा रहा है. मौजूदा समय बीजेपी सत्ता में है और सीएम बसवराज बोम्मई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर है और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. हावेरी जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने जनता से अपील की कांग्रेस को आप लोग वोट दे ताकि प्रदेश में तेजी से विकास हो सके और भ्रष्ट्राचार खत्म हो जाए.

राहुल ने बीजेपी को बताया भ्रष्ट पार्टी

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे भ्रष्ट सरकरा बता दिया उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में 40 प्रतिशत कमीशन देने के बाद काम होता है. प्रदेश की जनता से राहुल गांधी ने अपील की आप लोग कांग्रेस को 150 से अधिक सीटों पर जीत दिलाए. राहुल गांधी ने सैंडल साबुन घोटाले का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी विधायक के बेटे को रंगे हाथों पकड़ा गया था. उसके बावजूद सरकार कहती है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Tags

bकर्नाटक चुनाव 2023"elections 2023karnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DateKarnataka Election 2023 NewsKarnataka Election 2023 Schedulekarnataka elections 2023karnataka polls 2023Rahul Gandhiकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 कार्यक्रमकर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक चुनाव 2023 समाचारकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023चुनाव 2023राहुल गांधी
विज्ञापन