बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में अब कुछ हि दिनों बचे हुए है. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मौजूदा समय में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सीएम बसवराज बोम्मई हैं. वहीं कांग्रेस सत्ता में आने के लिए जद्दोजहद कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बेल्लारी में जींस पार्क स्थापित करेंगे और इसको राजधानी बनाएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं विश्व भर में पहने जाने वाली जींस पर मेड इन बेल्लारी और मेड इन कर्नाटक का टैग देखना चाहता हूं. राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास रुक गया है और भ्रष्ट्राचार चरम पर है. बीजेपी सरकार ने प्रदेश में इतनी लूट की बेल्लारी की जनता परेशान है. राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बेल्लारी से गुजरा तो यहां मैने जींस इकाईयों का दौरा किया. इन ईकाइयों में काम करने वाले लोगों से बात भी की.
वहीं पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे झूठे वादे करते है और जनता को गुमराह करते है. उन्होंने कहा था कि सबके खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे लेकिन अभी तक नहीं आए.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…