नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला उन्होंने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई […]
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियों ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला उन्होंने दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल है. सीएम बसवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए था कि कर्नाटक की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है और भ्रष्टाचार पर लगाम लग गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में लगभग 25 से अधिक रैलियां और रोड शो करेंगे. पीएम मोदी किसी भी राज्य में चुनाव के प्रचार का जिम्मा खुद ही संभालते है. सीएम बसवराज ने बताया कि पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए जनता बेताब हैं. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डी भी लगभग 30 से अधिक जनसभाओं को संबोधित करेंगे औ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगभग 25 से अधिक रैलियां और रोड शो करेंगे.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.