Karnatka Election 2023 : कर्नाटक चुनाव को लेकर क्या है पीएम मोदी की जनसभाओं का प्लान

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बस एक सप्ताह रह गया है और इस चुनावी रण में राजनीतिक दल मुकाबले के लिए तैयार हैं. वहीं चुनाव को लेकर पूरे राज्य में धुंआधार प्रचार-प्रसार अभियान, रोड शो और चुनावी रैलियां चल रही हैं वहीं पीएम मोदी आज (3 मई) तीन जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम […]

Advertisement
Karnatka Election 2023 : कर्नाटक चुनाव को लेकर क्या है पीएम मोदी की जनसभाओं का प्लान

SAURABH CHATURVEDI

  • May 3, 2023 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बस एक सप्ताह रह गया है और इस चुनावी रण में राजनीतिक दल मुकाबले के लिए तैयार हैं. वहीं चुनाव को लेकर पूरे राज्य में धुंआधार प्रचार-प्रसार अभियान, रोड शो और चुनावी रैलियां चल रही हैं वहीं पीएम मोदी आज (3 मई) तीन जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. जिसमें वो मुदाबिदारे की जनसभा को संबोधित कर चुके हैं वहीं अंकोला और बेलहोंगला वाली जनसभाओं को संबोधित करना अभी बाकी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी की आने वाले जनसभाओं की विस्तृत जनकारी हम आपको देंगे.

पीएम मोदी के अगले 4 दिनों की जनसभाएं

3 मई की जनसभाओं के बाद पीएम मेदी वापस लौटेंगे फिर 5 मई को पीएम मोदी की जनसभाएं तुमकुर और बेल्लारी में होंगी वहीं 5 मई की रात को पीएम मोदी बेंगलुरु में ही रुकेंगे और फिर 6 मई को पीएम मोदी बेंगलुरु में दो रोड शो करेंगे. बता दें कि पहला रोड शो सुबह 10:00 बजे से होगा, जो कि 8 किलोमीटर का होगा. वहीं, दूसरा रोड शो साउथ कर्नाटक में शाम 06:15 बजे से होगा, जो कि लगभग 30 किमी. का होगा. फिर आखिरी दिन मतलब 7 मई को पीएम मोदी की रैलियां कर्नाटक के चारों हिस्सों में होंगी. आखिरी दिन पीएम मोदी की जनसभाएं बेंगलुरु सेंट्रल, हावेरी, बादामी, शिवमोगा में होंगी.

पीएम मोदी के इससे पहले के कार्यक्रम

29 अप्रैल बीते शनिवार को पीएम मोदी ने प्रचार अभियान जनसभाओं की शुरुआत बीदर जिले के हुमनाबाद से प्रारंभ की थी. फिर उन्होंने 30 अप्रैल को चन्नपट्टना, बेलूर, और कोलार में जनसभाएं की थी. वहीं 2 मई को पीएम मोदी ने विजयनगरा, चित्रदुर्ग, कलबुर्गी, और सिंधानपुर में जनसभाएं की थी. वहीं पीएम मोदी के पूरे कार्यक्रम 22 रैलियां शामिल हैं. बता दें कि आज 3 मई को स्मृति ईरानी के कर्नाटक में होने वाले के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गये हैं. जलंधर में आज उनका सभा कार्यक्रम है.

Advertisement