बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव में लगभग 20 दिन बचे हुए है. सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. हर पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियां शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि पीएम मोदी की […]
बेंगलुरू : विधानसभा चुनाव में लगभग 20 दिन बचे हुए है. सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. हर पार्टी के बड़े नेताओं की रैलियां शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि पीएम मोदी की 20 से अधिक रैलियां होगी.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर है. सीएम ने बताया कि पीएम के प्रचार का सब कार्यक्रम तय हो गया है अब उसको अंतिम रूप दिया जा रहा है. विधानसभा का चुनाव एक चरण में होगा. 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव में लगभग 5 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में लगभग 2.6 करोड़ पुरुष और 2.5 करोड़ महिला हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 40 स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरेगी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि सीएम योगी ने 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियां की थी.
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है. 40 नेताओं की इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, सांसद शशि थरूर, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार और राज बब्बर का नाम शामिल है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “