'The kerala story' पर पहली बार बोले पीएम मोदी- फिल्म ने केरल में आतंकी साजिश का खुलासा किया

नई दिल्ली। आज रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर पहली बार पीएम मोदी ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि फिल्म ने केरल में आतंकी साजिश का खुलासा किया है।

आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म

आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय राज्य केरल में हो रहे आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे देश का इतना खूबसूरत राज्य जहां के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं, वहां के आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है।

चुनाव प्रचार के दौरान बोले पीएम

बता दें कि इस फिल्म को लेकर पहली पीएम मोदी ने अपनी बात रखी है। दरअसल पीएम शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा में चुनाव प्रदर्शन के दौरान बेल्लारी में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म को लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने फिल्म पर ये कहा

पीएम मोदी ने कहा कि ‘आतंकी संगठन पर बन रही फिल्म केरला स्टोरी की इस समय खूब चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ एक राज्य केरल में हुए आतंकी साजिश पर आधारित है। ये देश का इतना खूबरसूरत राज्य है, जहां के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं। वहां पर चल रहे आतंकी संगठन का खुलासा किया गया है।’

अदालत ने भी जाहिर की है चिंता

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, ‘ हमें बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला कर रहे आतंकी संगठन की कोई आवाज नहीं होती है। अदालत भी इस आतंकी स्वरुप पर चिंता जाहिर की है। ‘

Tags

karnatak breaking newskarnataka elctionPM modiPM Modi on The kerala storyThe Kerala StoryThe kerala story News
विज्ञापन