September 28, 2024
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Election: सिंधनूर जनसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी- लायक पिता के बाद पुत्र ने किया अपमान
Karnataka Election: सिंधनूर जनसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी- लायक पिता के बाद पुत्र ने किया अपमान

Karnataka Election: सिंधनूर जनसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी- लायक पिता के बाद पुत्र ने किया अपमान

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक और दिन खत्म हो गया है। यहां पर पीएम मोदी लगातार रैल और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने राज्य के सिंधनूर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा है कि पिता के बाद पुत्र ने भी मेरा अपमान किया।

बीजेपी के साथ हैं कर्नाटक के लोग- मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के पास विकास का रोड मैप है। कई लोग दिल्ली में बैठकर हमारे खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं, वो कर्नाटक में आकर देख लें कि यहां के लोगों का समर्पण बीजेपी के साथ है।

प्रचार में जुटी बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व

बता दें कि जैसे-जैसे कर्नाटक में चुनाव की तारिख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी अभियान और तेज हो गया है। इस सिलसिले में बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व यहां पर जोरो-शोरो से प्रचार कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के बाद यहां पर पीएम मोदी रोड शो और कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

विपक्ष पार्टीयों पर जमकर निशाना साधा

सिंधनूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे सांप कहा, एक लायक पिता के कहने के बाद इसको एक लायक पुत्र ने आगे बढ़ाया। जनता दल (सेल्यूलर) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, जेडीएस कह रही है कि हमारे परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को बचाइए।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन