बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार इस समय अपने अंतिम राउंड पर है. सभी पार्टियों ने एक-एक कर अपने घोषणापत्र जारी करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी कर्नाटक चुनाव के लिए चुनावी वादों की बरसात कर दी है जो विवादों के घेरे में है. क्योंकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और PFI संगठनों समेत नफरत फैलाने वाले संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने के वादा किया है. भाजपा अब इस पूरे विवाद को भगवान हनुमान से जोड़कर दिखा रही है.
इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को घेरा. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हनुमान जी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है क्योंकि पहले कांग्रेस ने राम जी को ताले में बंद किया था. गौरतलब है कि 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी. सोमवार को भाजपा पहले ही अपना संकल्प पत्र जारी कर चुकी है जिसके एक दिन बाद ही कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी किया है. ये घोषणापत्र मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मौजूदगी में जारी किया गया. जिसमें अन्यायपूर्ण कानूनों और जनविरोधी कानूनों को निरस्त करने की बात भी कही गई है.
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चुटकी ली है. पीएम मोदी ने कहा है कि मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना लेकिन आप दुर्भाग्य देखिए कि आज मैं यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपने संकल्प पत्र में बजरंगबली को कैद करने का निर्णय ले चुकी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ही श्री राम को ताले में बंद कर चुकी थी और अब बजरंगबली को ताले में बंद करने का संकल्प ले रही है. ये देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि जिस कांग्रेस को पहले प्रभु श्री राम से तकलीफ थी अब उन्हें बजरंग बलि से भी तकलीफ होने लगी.
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक रूप से हमला करना शुरू कर दिया है. जहां बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर अपनी प्रोफ़ाइल बदलकर लिखा है कि ‘ मैं कन्नडिगा हूं. मेरी भूमि हनुमान के जन्म की भूमि है. मैं बजरंगी हूं.’ इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का भी बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है कि 85% कमीशन और 100% हिंदू विरोधी हैं.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…