बेंगलूरु। चुनावी राज्य कर्नाटक में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार-प्रसार लगातार जारी है। इस दौरान पीएम मोदी राज्य मे चुनाव प्रचार के लिए बेल्लारी में पहुंचे और उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकी प्रवृत्ति के लोगों के साथ खड़ी है।
पीएम मोदी ने बेल्लारी में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने आज देशभर नें रिलीज हो रही फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया है कि ‘फिल्म में दक्षिण भारतीय राज्य केरल में हो रहे आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। इस दौरान उन्होंने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि, दुर्भाग्य की बात है कि आज कांग्रेस समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति वाले संगठनों के साथ खड़ी है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी पीछे की दरवाजे से आतंकी प्रवृत्ति वाले लोगों के साथ सौदेबाजी कर रही है। ‘
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आतंकी संगठन पर बन रही फिल्म केरला स्टोरी की इस समय खूब चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि ये फिल्म सिर्फ एक राज्य केरल में हुए आतंकी साजिश पर आधारित है। ये देश का इतना खूबरसूरत राज्य है, जहां के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं। वहां पर चल रहे आतंकी संगठन का खुलासा किया गया है।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, ‘ हमें बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है, लेकिन समाज को भीतर से खोखला कर रहे आतंकी संगठन की कोई आवाज नहीं होती है। अदालत भी इस आतंकी स्वरुप पर चिंता जाहिर की है। ‘
आज देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय राज्य केरल में हो रहे आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे देश का इतना खूबसूरत राज्य जहां के लोग परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं, वहां के आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…