Karnataka Election : विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी, अमित शाह और येदियुरप्पा की होगी ताबड़तोड़ रैलियां

बेंगलुरू : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के तारीख का ऐलान हो गया है. सभी पार्टीयां जोर-शोर से प्रचार में लग गई है. मौजूदा समय में वहां पर बीजेपी सत्ता में है. लगभग 30 साल से कर्नाटक में जो पार्टी सत्ता में रहती है वह दोबारा सत्ता में नहीं आती है. कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई शिवगांव से चुनाव लड़ने जा रहे है. शिवगांव से बसवराज बोम्मई 2008 से लगातार विधायक हैं.

लगभग 20 सभा करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक का दौरा कर रहे है. वह 2 महीनों में करीब 8 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके है. वहां पर पीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. पीएम कर्नाटक में धुआधांर प्रचार करेंगे साथ ही उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार का जिम्मा संभालेंगे. पीएम मोदी कर्नाटक में लगभग 20 से अधिक सभाएं और रैलियां करेंगे. इसके अलावा असम के सीएम, बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी और अमित शाह के जिम्मे प्रचार की जिम्मेदारी होगी.

अमित शाह करेंगे रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक में डेरा जमाने वाले है. तमाम सर्वे के अनुसार वहां पर बीजेपी पिछड़ रही है. इसलिए अमित शहा वहां ज्यादा समय रहेंगे. अमित शाह जनसभा के साथ रोड शो भी करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा इलाका कवर हो सके. एक रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह लगभग 30 जनसभा करेंगे और रोड शो करेंगे.

येदियुरप्पा के बेटे लड़ सकते है चुनाव

पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते है जिसकी आबादी कर्नाटक में अधिक है. बीजेपी ने लिंगायत समुदाय को साधने की जिम्मेदारी येदियुरप्पा को दी हैं. कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदया से आते है. इस बार बीएस येदियुरप्पा चुनाव नहीं लड़ रहे है. लेकिन चुनाव में प्रचार में की जिम्मेदारी उनके कंधे पर भी है. बीएस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र शिकारीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.

Tags

Amit ShahAmit Shah rallyBS YediyurappaBS Yediyurappa Rallyelections 2023karnataka assembly elections 2023Karnataka Election 2023Karnataka Election 2023 DatePM modiPM modi rallypm modi rally in karnatakapm narendra modiअमित शाहअमित शाह रैलीकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव 2023 तारीखकर्नाटक पीएम मोदी रैली"कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023चुनाव 2023पीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीपीएम मोदी रैलीबीएस येदियुरप्पाबीएस येदियुरप्पा रैली
विज्ञापन