नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी जान फूंक दी थी उसके रिजल्ट सामने आ गए हैं. जहां कांग्रेस साफ-साफ चुनाव अपने नाम करती दिखाई दे रही है. यह चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए काफी बड़ी बात है जिसने अब कर्नाटक राज्य से भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंका है. बता दें, कर्नाटक दक्षिण राज्य का इकलौता राज्य है जहां भाजपा काबिज थी लेकिन अब ये सौभाग्य भी भाजपा से छिन गया है. जीतने के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रया सामने आई है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया…इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी। गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी को बीते दिनों मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इसी को लेकर रंजन चौधरी ने भाजपा को घेरा है.
बता दें, इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार को लेकर भी जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है. पीएम 20 बार कर्नाटक आए किसी भी पीएम ने इतिहास में इस तरह से प्रचार नहीं किया। सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस 130 सीटों को पार करने जा रही है, यह कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी जीत है। कर्नाटक की जनता बदलाव चाहती थी क्योंकि वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन ‘कमल’ पर भाजपा ने खूब पैसा खर्च किया था, उन्हें आज जनता ने सबक सिखा दिया है। राहुल जी की पदयात्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी उत्साहित किया।
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…