बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम अब लगभग साफ़ हो गया है. एग्जिट पोल के रिजल्ट और रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस ही राज्य में सत्ता बनाती दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का पहला बयान सामने आया है. बता दें, सिद्धारमैया पहले ही कर्नाटक चुनाव में जीतने का दावा कर रहे थे.
दरअसल रुझान सामने आने के बाद सिद्धारमैया ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि अगर मोदी भी आ गए, तो कुछ नहीं होगा. देखिए यही हुआ. हम 120 सीटों पर आगे चल रहे हैं. ऐसी ही हमें उम्मीद थी कि हमें बहुमत मिलेगा.
दूसरी ओर चुनाव के नतीजे सामने आने से पहले ही कांग्रेस सक्रिय दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने अपने विधायकों को किसी भी खरीद फरोख्त से दूर रखने के लिए हैदराबाद में 50 कमरों का रिसोर्ट बुक किया है. जानकारी के अनुसार नतीजे आने के बाद कांग्रेस अपने विधायकों को यहां ले जाने का प्लान बना रही है. इसी बीच एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि अभी तक जो खबर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले चुनाव आयोग ने भी रुझान जारी कर दिए हैं. जिसमें कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार कर्नाटक में
कांग्रेस 43.1 फीसदी मतों के साथ 115 सीट हासिल की हैं. ये पूर्ण बहुमत है यदि ये रुझान नतीजों का रूप लेते हैं तो यकीनन कांग्रेस इस बार भाजपा की सत्ता पलटने वाली हैं. वहीं चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार भाजपा ने राज्य में 36.2 फीसदी वोट के साथ 73 सीट हासिल की है. वहीं JDS ने 12.8 फीसदी वोट के साथ 30 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. इस दौरान अन्य के खाते में केवल 5 सीटें आई हैं.
ये भी पढ़ें
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…