बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब एक घंटे का समय बचा हुआ है. सभी पार्टी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. 8 मई को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. मीडिया रिपोर्टे अनुसार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस में जोरदार टक्कर होगी. आज […]
बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अब एक घंटे का समय बचा हुआ है. सभी पार्टी के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. 8 मई को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. मीडिया रिपोर्टे अनुसार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस में जोरदार टक्कर होगी. आज कांग्रेस की महासचिव ने बेंगलुरु में रोड शो किया वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कुलबर्गी में जनसभा को संबोधित किया.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी बेंगलुरु में रोड शो के दौरान बीजेपी पर जमकर बोला हमला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में 40 प्रतिशत कमीशन देने पर कोई काम होता है. प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से परेशान है. आगे कहा कि प्रदेश की जनता से बीजेपी ने हर स्तर पर कमीशन लिया है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है जिसकी वजह से आत्महत्या करने पर मजबूर है. बीजेपी ने सबसे अधिक किसानों को ठगा है. बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन उनका लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. आए दिन किसानों की आत्महत्या की खबर सामने आती रहती है.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात