बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है. सभी पार्टियों के नेता जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे है. बीजेपी के नेता कई दिनों से कर्नाटक में डेरा डाले हुए है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर है. पीएम बेलगावी से […]
बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव अपने शबाब पर है. सभी पार्टियों के नेता जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे है. बीजेपी के नेता कई दिनों से कर्नाटक में डेरा डाले हुए है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 3 दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में 29 अप्रैल से प्रचार की शुरूआत करेंगे. कर्नाटक के सबसे बड़े जिले से पीएम मोदी प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. बेलगावी के बाद पीएम मोदी उत्तरी कर्नाटक में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा लिंगायत समुदाय के वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे है. जगदीश शेट्टार को टिकट न मिलने की वजह से बीजेपी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. जेपी नड्डा ने शेट्टार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने भी बीजेपी छोड़ी उसका कभी भला नहीं हो पाया. जगदीश शेट्टार के साथ ही साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इनकी सरकार में प्रदेश का विकास नहीं हो पाता है और भ्रष्ट्राचार होता है. कर्नाटक की जनता डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करती है.
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.