Advertisement

Karnataka Election : एनसीपी चीफ शरद पवार ने कर दी भविष्यवाणी, इस पार्टी की बनेगी सरकार

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान हो गया. उसके बाद सभी चैनलों ने अपना-अपना एग्जिट पोल दिया. लगभग सभी के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की […]

Advertisement
Karnataka Election : एनसीपी चीफ शरद पवार ने कर दी भविष्यवाणी, इस पार्टी की बनेगी सरकार
  • May 11, 2023 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान हो गया. उसके बाद सभी चैनलों ने अपना-अपना एग्जिट पोल दिया. लगभग सभी के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. शरद पवार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

सत्ता से बीजेपी को जनता बेदखल कर देगी- शरद पवार

एनसीपी चीफ ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता ने मन बन लिया था कि बीजेपी के सत्ता से हटा देना है. उन्होंने अपना मत देकर जता भी दिया. उन्होंने आगे कहा कि सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है इससे लग रहा है कि 13 मई को कांग्रेस सरकार बनाएगी. बीजेपी पर निशाने साधते हुए कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त है.

शरद पवार ने सीएम से की मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लेकर शरद पवार से मुलाकात की. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. शरद पवार ने कहा कि अगल लोकतंत्र को बचाना है तो पूरे विपक्ष को एकजुट होना होगा.

2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Advertisement