कर्नाटक चुनाव में आज मायावती की होगी एंट्री, बेंगलुरु में BSP के लिए मांगेगी वोट

बेंगलुरु। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता इस वक्त कर्नाटक में डेरा जमाए हुए हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस बीच आज यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज […]

Advertisement
कर्नाटक चुनाव में आज मायावती की होगी एंट्री, बेंगलुरु में BSP के लिए मांगेगी वोट

Vaibhav Mishra

  • May 5, 2023 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के बड़े नेता इस वक्त कर्नाटक में डेरा जमाए हुए हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए लगातार रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इस बीच आज यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती कर्नाटक के चुनावी दौरे पर आएंगी। मायावती बेंगलुरू में बसपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगी।

बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में रैली संबोधित करेंगी

कर्नाटक के बसपा नेताओं ने बताया है कि मायावती राज्य की राजधानी बेंगलुरु में स्थित पैलेस ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री आज सुबह करीब 10 बजे बेंगलुरु पहुंचेंगी। इसके बाद शाम को वह जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि इस वक्त कर्नाटक चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। ऐसे में मायावती के एंट्री लेने से चुनावी जंग और दिलचस्प हो गई है।

10 मई को होगी वोटिंग, 13 को आएंगे नतीजे

बता दें कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा। राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी। वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी। जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई। जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई।

Karnataka Election: कनकगिरी में बीजेपी पर गरजीं प्रियंका गांधी, बोम्मई सरकार को बताया ‘40% सरकार’

Karnataka Election : कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बड़ा ऐलान, हर जगह बनवाएंगे हनुमान मंदिर

Advertisement