September 8, 2024
  • होम
  • Karnataka Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा

Karnataka Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दिल्ली में है. उन्होंने यहां पर 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ती की है. ये तीनों पर्यवेक्षक आज शाम होने वाली विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.

विधायक दल की बैठक में लेंगे हिस्सा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ती की है. इसमें महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे, पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया समेत तीन पर्यवेक्षक शामिल हैं. ये सभी राज्य में कांग्रेस विधायक के नेता यानी सीएम चुनाव पर नजर रखेंगे.

दिल्ली पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे

दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में 135 सीटें जीतकर कांग्रेस प्रचंड बहुमत से वापसी कर ली है. इस बड़ी जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं, सूत्रों का कहना है कि यहां पर कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर चर्चा की जाएगी.

5 वादों को लागू किया जाएगा

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां पर कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा होगी. कर्नाटक सीएम की रेस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया है. अब मल्लिकार्जुन ने कहा है कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद तुरंत 5 वादों को लागू किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खड़गे ने कहा है कि, राज्य की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है, लोगों ने हमें रिकॉर्ड संख्या में वोट दिए हैं. उन्होंने आगे कहा है कि मंत्रिमंडल के गठन के बाद अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी 5 वादों को पूरा करेंगे.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन