September 28, 2024
Karnataka Elections: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कसा तंज

Karnataka Elections: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर कसा तंज

बैंगलोर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव में जमकर प्रचार कर रहे है. शिवराज सिंह चौहान रैली में कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे है. उन्होंन कहा कि कर्नाटक की जनता को S.M.S से बचना होगा. S.M.S यानी सिद्धारमैया, मल्लिकार्जुन खरगे और शिवकुमार हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीनों मिलकर प्रदेश का विकास नहीं करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल को दूसरी बार प्रचार करने के लिए कर्नाटक पहुंचे थे. सीएम ने कहा कि एसएमएस प्रदेश को तबाह कर देंगे. कर्नाटक की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है.

कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे किए- पीएम मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेताओं का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान जारी है. आज बीजेपी के शीर्ष तीन नेता- पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में हैं. पीएम मोदी ने जहां बीदर जिले के हुमनाबाद में एक रैली को संबोधित किया. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोडागु जिले के मडिकेरी में रोड शो किया. जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धारवाड़ जिले के कलाघाटगी में रोड शो किया.

उधर, बीदर जिले में पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन की तुलना में भाजपा के शासन में कर्नाटक में विदेशी निवेश तीन गुना बढ़ गया है. डबल इंजन की सरकार राज्य में दोगुनी गति से विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक एक बार फिर से बीजेपी सरकार के लिए तैयार है. कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ यहां के लोगों से झूठे वादे किए हैं. उनकी सरकार रहने के दौरान राज्य के किसानों को कोई फायदा नहीं मिला था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी गरीबों के संघर्ष और दर्द को नहीं समझ पाएगी.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की

Tags