बेंगलुरु। 224 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक राज्य में मतदान हो चुका है. यहां पर शाम बजे तक 65.69 फीसदी मतदान किया जा चुका था. आइए जानते हैं कि यहां पर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस को कितने फीसदी वोट मिले. कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा वोट बता दें कि एबीपी के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक […]
बेंगलुरु। 224 विधानसभा सीट वाली कर्नाटक राज्य में मतदान हो चुका है. यहां पर शाम बजे तक 65.69 फीसदी मतदान किया जा चुका था. आइए जानते हैं कि यहां पर कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस को कितने फीसदी वोट मिले.
बता दें कि एबीपी के एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, इस पार्टी को 41 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को यहां पर 38 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं क्षेत्रिय दल जनता दल सेक्यूलर के खाते में 15 फीसदी और अन्य के हिस्से में 6 फीसदी वोट पड़े हैं.
224 सीटों पर मतदान की प्रकिया समाप्त हो गई है. मौजूदा समय दक्षिण के राज्यों में सिर्फ कर्नाटक में ही बीजेपी सत्ता में है. 224 सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार मैदान में है. बीजेपी ने पूरे सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कांग्रेस ने 223 उम्मीदवारों पर दावं चला है. इसी कड़ी में जनता दल सेक्यूलर यानी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नजर आ सकती है. जेडीएस ने 207 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था. उसने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 209 सीटों से चुनाव लड़ा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में थी. इस विधानसभा चुनाव में जेडीएस ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई यानी आज मतगणना की पूरी हुई है. इस चुनाव के नतीजे आज से 72 घंटे बाद यानी 13 मई को सामने आएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञ कर्नाटक चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम झोंक दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद ये पहला मौका है, जिसमें किसी दक्षिण भारतीय राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ है. यहां पर सत्ता पाने की मुख्य लड़ाई सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी जनता दल सेक्यूलर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.