बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के विधानसभा टिकट को लेकर सस्पेंस बरकरार है। राज्य के सियासी गलियारों में टिकट नहीं मिलने पर शेट्टार के बीजेपी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई है। इस बीच जगदीश शेट्टार ने आज केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने उन्हें सबकुछ समझा दिया है। वे सारी बातें हाईकमान बताएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली से कोई अच्छी खबर आएगी। शेट्टार ने आगे कहा कि मैंने अभी तक किसी और राजनीतिक पार्टी से कोई बात नहीं की है।
बता दें कि इससे पहले शेट्टार ने शुक्रवार को बीजेपी आलाकमान को 15 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिले तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 15 अप्रैल तक का इंतजार करेंगे। शेट्टार ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान उन्होंने यही कहा था की वह सिर्फ दो दिन का इंतजार करेंगे। इसके बाद वह अपने शुभचिंतकों के साथ बैठक कर आगे का फैसला लेंगे। शेट्टार का कहना है कि राज्य भर से लोग उन्हें समर्थन देने के लिए आ रहे हैं।
भाजपा ने कर्नाटक चुनाव के लिए अभी तक दो लिस्ट जारी की है। 11 अप्रैल को पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की पहली और 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। अब तक घोषित की गई कुल 212 प्रत्याशियों की सूची में जगदीश शेट्टार का नाम शामिल नहीं है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। शेट्टार अपने टिकट को लेकर राजधानी दिल्ली का भी चक्कर लगा चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि जगदीश शेट्टार को टिकट मिलना 99 प्रतिशत तय है। गौरतलब है जगदीश शेट्टार ने कहा था कि मुझे पार्टी हाईकमान के फोन आया कि मैं दूसरों को चुनाव लड़ने का अवसर दूं। मैंने उनको बताया कि मैं भाजपा के लिए पिछले 30 साले से काम कर रहा हूं। मैंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया है। मैं 6 बार विधायक चुना गया हूं। मेरी हाईकमान से विनती है कि मुझे सातवीं बार चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…