कर्नाटक: जगदीश शेट्टार ने फिर साधा BJP पर निशाना, कहा- उनके रवैये से नाराज है लिंगायत समुदाय

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज फिर अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस वक्त जो हो रहा है, उससे यही पता चलता है कि लिंगायत समुदाय सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से काफी परेशान है। उनके (बीजेपी) रवैये से लिंगायतों में काफी नाराजगी है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने 15 अप्रैल को बीजेपी से इस्तीफा दिया था।

किसी ने मुझे मनाने की कोशिश नहीं की

इससे पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद जगदीश शेट्टार ने कहा था कि मैंने सोचा था कि वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे उम्मीदवार नहीं बनाया जा रहा है, तो मैं चौंक गया। बीजेपी के किसी बड़े नेता ने मुझसे बात नहीं की और न ही उन्होंने मुझे मनाने की कोशिश की। पार्टी आलाकमान द्वारा मुझे आश्वासन भी नहीं दिया गया कि क्या होगा? क्या मुझे कोई पद दिया जाएगा।

विपक्ष के कई नेता इस फैसले पर हैरान हैं

जगदीश शेट्टार ने आगे कहा कि मैंने भाजपा से इस्तीफा दिया और मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया। मेरे इस फैसले पर विपक्ष के कई नेता हैरान हैं। शेट्टार ने कहा कि भाजपा ने मुझे हर पद दिया। जब मैं बीजेपी में था तब पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मैंने हमेशा पार्टी के विकास के लिए काम किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल कराया

गौरतलब है कि बेंगलुरू में स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जगदीश शेट्टार को कांग्रेस में शामिल कराया। इस दौरान कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

bjpcongressDK Shivakumarelections 2023Jagadish shettarkarnatakakarnataka assembly elections 2023Karnataka Electionkarnataka elections 2023mallikarjun khargeकर्नाटक चुनावकर्नाटक चुनाव 2023कर्नाटक चुनाव सीटेंकर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023कांग्रेसचुनाव 2023जगदीश शेट्टारडीके शिवकुमारबीजेपीभाजपामल्लिकार्जुन खरगे
विज्ञापन