कर्नाटक: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व डिप्टी CM लक्ष्मण सावदी, DK शिवकुमार बोले- BJP ने उन्हें अपमानित किया

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। सावदी ने बीते दिनों विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार लक्ष्मण सावदी के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है।

बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए

डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी लक्ष्मण सावदी के साथ लंबी बैठक हुई। वह BJP से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने की कोई शर्त नहीं है, वह प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें लगता है कि भाजपा ने उन्हें अपमानित किया है। शिवकुमार ने कहा कि ऐसे नेता को कांग्रेस पार्टी में लेना हमारा कर्तव्य है।

लक्ष्मण सावदी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद लक्ष्मण सावदी ने कहा कि मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं एक स्वाभिमानी नेता हूं, मैं किसी के सामने भीख का कटोरा लेकर नहीं घूमूंगा। इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी के बहकावे में आकर ये काम नहीं कर रहा हूं।

बीजेपी में नेताओं की बगावत जारी

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अब तक 212 उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। 11 अप्रैल को पार्टी ने 189 उम्मीदवारों की पहली और 12 अप्रैल को 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय से भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कर्नाटक में बगावत शुरू हो गई है। राज्य के कई दिग्गज नेताओं ने लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

karnataka assembly election 2023Karnataka Election 2023Karnataka newsLaxman SavadiLaxman Savadi joins congress national politics hindi news
विज्ञापन