कर्नाटक: पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने थामा कांग्रेस का हाथ, टिकट नहीं मिलने के बाद BJP से दिया था इस्तीफा

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया। शेट्टार ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंपा था। जगदीश शेट्टार ने बीजेपी छोड़ने के बाद कहा था कि जो पार्टी उन्होंने बनाई, आज उन्हें उसी पार्टी से निकलना पड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने घर से बाहर किया गया है।

#WATCH | Former Karnataka CM Jagadish Shettar joins Congress, in the presence of party president Mallikarjun Kharge, KPCC president DK Shivakumar & Congress leaders Randeep Surjewala, Siddaramaiah at the party office in Bengaluru.

Jagadish Shettar resigned from BJP yesterday. pic.twitter.com/vxqVuKKPs1

— ANI (@ANI) April 17, 2023

कल कांग्रेस के नेताओं से की थी मुलाकात

बीजेपी छोड़ने के बाद जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले रविवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद शेट्टार ने बेंगलुरू में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरेजावाला, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और पूर्व मंत्री एमबी पाटिल के साथ बैठक की थी। जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री के पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि हम उनका कांग्रेस में स्वागत करते हैं।

टिकट आवंटन के मानकों पर सवाल उठाया

जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के टिकट आवंटन पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी दोहरे मानकों पर टिकट बांट रही है। पार्टी ने 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को टिकट दिया है, लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया। जबकि मैं 67 साल का ही हूं। शेट्टार ने आगे कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने मुझे टिकट नहीं देने का कारण नहीं बताया। कुछ लोगों ने अपने निहित स्वार्थों की वजह से मुझे चुनावी मैदान में नहीं उतारने की साजिश रची। मैं अब अपने ही घर से बाहर जा रहा हूं। मुझे इन लोगों ने मेरे ही घर से निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

bjpcongressFormer CM Jagadish Shettarhindi newsJagadish shettarJagadish Shettar NewsJagadish Shettar quit BJPkarnatakaKarnataka Assembly Election national politics hindi newskarnataka assembly electionskarnataka electionsNews in Hindiकर्नाटक चुनावकांग्रेसजगदीश शेट्टारभाजपा
विज्ञापन